दंतेवाड़ा : जिले में टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह….

अब तक 92 हजार 9 सौ 38 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

Advertisements

दंतेवाड़ा,11 मई 2021कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लोगों द्वारा प्रोटोकाल का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लगवाया जा रहा है। अब तक जिले के 92 हजार 9 सौ 38 लोगों ने टीका लगवाया है। जिसमें अब तक जिले के 68 हजार 5 सौ 82 सीटीजन ने कोविड-19 का टीका लगवाया।

इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 52 हजार 3 सौ 24 लोगों ने प्रथम डोज और 12 हजार 5 सौ 78 लोगों ने द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग 3 हजार 6 सौ 80, अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड में पंजीकृत 2 हजार 3 सौ 60, बीपीएल राशन कार्ड धारक 6 सौ 5 और एपीएल कार्ड धारक 7 सौ 15 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लगवाया और टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया। स्वास्थ्य विभाग केे 8 हजार 4 सौ 83 कर्मचारियों ने, 21 हजार 1 सौ 48 सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएचडी के जवानों एवं फ्रन्ट लाईन वर्कर के द्वारा टीकाकरण करवाया जा चुका है।

            कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि कोरोना को हराने का मात्र उपाय टीकाकरण है। टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नही हुई है और टीकाकृत समस्त व्यक्ति सामान्य जीवन जी रहे है। उन्होंने कहा कि लोगो को डरने की जरूरत नही है, जिले के 18 केन्द्रों में 45 वर्ष से अधिक एवं 4 केन्द्रों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए आधार कार्ड, फोटो आईडी, जन्म प्रमाण पत्र इनमें से कोई एक पहचान पत्र लाना होगा एवं मोबाइल नंबर भी देनी होगी। अतः उन्होंने टीकाकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है।