दंतेवाड़ा/बचेली: नक्सली होने का खौफ दिखाकर अंदरूनी क्षेत्रों में की जा रही है लूटपाट, दंतेवाड़ा पुलिस ने नकली एके-47 राइफल और काली वर्दी बरामद किया…

दंतेवाड़ा/बचेली, 3 जून 2021 । दंतेवाड़ा पुलिस ने दुगेली के जंगलों से नकली एके-47 राइफल और काली वर्दी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्रामीणों से लगातार सूचना मिल रही थी कि कुआकोंडा ब्लॉक मुख्यालय के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से गांव वालों को नक्सली होने का खौफ दिखाकर अंदरूनी क्षेत्रों में लूटपाट की जा रही है ।

Advertisements

नक्सल प्रभावित क्षेत्र जैसे कि गोगंपाल, नीलावाया, बड़े बेड़मा, दुगेली में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने डीआरजी की टीम को मौके का मुआयना करने के लिए भेजा था। डीआरजी की टीम को देखकर दो संदिग्ध ग्रामीण वेशभूषा में देखकर भागने लगे।

मौके का मुआयना करने पर लकड़ी के दो नकली राइफल एके 47 जैसा और एक बैग बरामद किया गया। बैग में काली वर्दी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के दौरान नक्सलियों की सप्लाई चैन में लगातार रोक लगी है।

इसके कारण नक्सली घबराए हुए हैं और क्षेत्र के सरपंच, विकास कार्य में लगे ठेकेदारों पर लेवी वसूली के नाम से नकली हथियार के साथ में गांव वालों पर दबाव बनाकर क्षेत्र में दहशत का कायम करने की मनसा से लगातार ग्रामीणों पर दबाव बना रहे हैं।

एसपी डॉ. पल्लव ने ग्रामीणों से अपील किया है कि आप लोग असली एवं नकली हथियारों में अंतर समझें और क्षेत्र में ऐसे असामाजिक तत्वों से डरने की कोई बात नहीं है। क्षेत्र में शांति बहाली के लिए लगातार पुलिस कायम ।