दुर्ग : कोलिहापुरी में भारती विश्वविद्यालय का एनएसएस शिविर…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय दुर्ग, द्वारा कोलिहापुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना आवासीय शिविर दिनांक 3 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है, शिविर शासन द्वारा निर्धारित थीम ‘‘नशा मुक्त समाज के लिए युवा’’ की तर्ज पर किया जा रहा है।

Advertisements

शिविर का औपचारिक उद्घाटन श्री ज्वाला प्रसाद देशमुख सरपंच ग्राम पंचायत कोलिहापुरी द्वारा किया गया। शिविर द्वारा स्वयंसेवक, ग्रामीण समाज के लिए नशा मुक्ति हेतु जागरूकता रैली, स्वच्छता, सर्वेक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि विभिन्न गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित कर रहे हैं।


बौद्धिक परिचर्चा सत्र हेतु 4 फरवरी को विषय विशेषज्ञ सरपंच श्री ज्वाला प्रसाद देशमुख ने ‘पंचायती राज में चुनौतियां एवं समाधान’’ विषय पर व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया। साथ ही डाइटिशियन सपना पांडे ने नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली हानियों पर विश्लेषण प्रस्तुत किया।

5 फरवरी के विषय विशेषज्ञ डॉ. सुचित्रा शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र ने ‘‘21 वीं सदी में ग्रामीण समाज में प्रगति की संभावनाएं’’ विषय पर, कंचन सेंद्रे, सदस्य छत्तीसगढ़ ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसायटी ने किन्नर समुदाय की समस्याओं पर जागरूक किया तथा श्रीमती विनीता वैष्णव, संस्थापक सदस्य छत्तीसगढ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी, भिलाई ने ग्रामीण समाज में शिक्षा एवं शोध के विकास में आने वाली बाधाओं के संबंध में विचार तथा सुझाव प्रस्तुत किए। 6 फरवरी के सत्र के विषय विशेषज्ञ श्री उमेश दिल्लीवार, प्रमुख,

वर्चुअल हेल्थ केयर क्लब, दुर्ग ने बॉडी फिटनेस पर कार्यशाला का आयोजन कर फिटनेस के प्रति जागरूक किया व आवश्यक सुझाव दिए। 7 फरवरी को नशा मुक्ति पर तंबाकू नियंत्रण प्रोग्राम दुर्ग व 8 फरवरी को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन विधिक सेवा प्राणिकरण दुर्ग द्वारा तथा महिला सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा।

शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा रा.से.यो. प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. चांदनी अफसाना, डॉ.रोहित कुमार वर्मा, जयंत बारिक व झरना ठाकुर के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। शिविर का समापन 9 फरवरी को किया जाएगा।