दुर्ग : भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में ‘शैक्षणिक संस्थानों में एंटी रैगिंग सेल का महत्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित…


दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ‘शैक्षणिक संस्थानों में एंटी रैगिंग सेल का महत्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Advertisements

प्रतियोगिता में छात्रा वैष्णवी देवांबन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और जया जैन एवं अमिशा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ जिज्ञासा पाण्डेय ने एंटी रैगिंग सेल का महत्व विषय पर प्रकाश डाला।

डाॅ. निशा गोस्वामी, प्रभारी एंटी रैगिंग सेल ने बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन सिविल इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्राध्यापक कृतिका ठाकुर ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।