दुर्ग/भिलाई – दो सूने मकानों में अचानक लगी आग, कर्मियों ने सिलेंडर निकाला…

भिलाई – रूआबांधा बस्ती में दो मकानों में ताला बंद था, लेकिन रात में अचानकर धुंआ उठने लगा। गनीमत यह कि लोगों ने देख लिया और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी । दुर्ग अग्निशमन व आपातकालीन सेवा में तैनात कर्मी मौके पर पहुंचे। अपनी सूझबूझ से घर के अंदर रखा गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकला लिया।

Advertisements

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि रुआबांधा बस्ती कुंदरा पारा अजय डहरे के मकान में आग लग गई। कंट्रोल रूम में तैनात अग्निशमन दल सूचना पर तत्काल रवाना हुआ। धीरे-धीरे आग बढ़ती जा रही थी। दोनों मकान में पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।

घर के अंदर सिलेंडर फटने से पहले बाहर निकाला

पुलिस ने बताया कि दोनों ही मकान में आग पकड़ लिया। अजय लहरे अपने परिवार सहित विगत 10 दिनों से गांव गया है। जबकि दूसरे मकान में एक महिला रहती है जिस के संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। अग्निशमन कर्मी महेंद्र कुमार चंदेल, मुख्तार अली, अवतार सिंह, नगर सैनिक हीरामन ने अपनी सूझबूझ से ब्लास्ट होने से पहले गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया गया।