धमतरी- घर में घुसे सांप को मारकर निकालने के सप्ताह भर बाद मददगार युवक ने उसी घर में चोरी की नीयत से घुसकर शिक्षक दंपति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता पाई है। कुरूद नगर पंचायत में एफबी टाउन के श्रीराम कालोनी में 22 मई की रात्रि सनसनीखेज घटना घटी।
श्रीराम कालोनी निवासी शिक्षक दंपति तुलेश चंद्राकर व उसकी पत्नी सुमित्रा उर्फ सुमन चंद्राकर की उसके मकान की छत पर अज्ञात आरोपी ने चाकू व पत्थर पटककर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
दूसरे दिन रविवार की सुबह घटना की जानकारी नगर में आग की तरह फैल गई। दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित कुरूद पुलिस, रायपुर व धमतरी की सायबर टीम, फारेंसिक टीम, डाग स्क्वाड सहित पड़ोसी जिलों की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर हत्याकांड की जांच में लग गई।
आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई ये टीमें इस हत्याकांड में चरित्र, पुरानी रंजिश, संपत्ति सहित अन्य पहलुओं को खंगाल रही थीं। काल डिटेल नए व पुराने परिचितों सहित मृतक के गांव परसवानी में पुलिस सैकड़ों लोगों से पूछताछ कर चुकी थी। इसके बाद भी पुलिस के हाथ कोई खास सबूत नहीं मिला था। यहां तक पुलिस अधीक्षक आरोपी का नाम पता बताने वाले को 10 हजार इनाम की घोषणा कर चुके थे।
मामले की गंभीरता को देख आईजी कुरूद पहुंचकर जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों की बैठक कर समीक्षा के साथ दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस तकनीकी साक्ष्य व मौके से बरामद सबूतों की बारीकी से जांच कर रही थी। उसी दौरान घटना के सप्ताह भर पहले मृतक के घर सांप घुस जाने की जानकारी पुलिस को लगी।
पुलिस इस एंगल को भी खंगालते हुए आगे बढ़ती चली गई। सांप निकालने मृतक के घर पहुंचे ढाबा में काम करने वाले युवक राहुल दिली पर संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर संदेही युवक टूट गया और शिक्षक दंपती की हत्या करना स्वीकार कर लिया ।
चोरी की नीयत से पहुँचा था घर-
एसपी ने बताया कि आरोपी राहुल अपने साथी के साथ विराट ढाबा से सिलेंडर चोरी करने निकला था। ढाबा में लोगों की उपस्थिति देख वापस लौट गया। तत्पश्चात अकेले राहुल एफबी टाउन पहुंच घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपनी बाइक खड़ी कर तुलेश के घर चोरी करने की नीयत से दीवार पर चढ़कर छत पर पहुंचा।
इस दौरान राहुल कट आउट निकाल घर की बिजली गुलकर सीढ़ी के रास्ते भीतर पहुंच गया। इतने में तुलेश व उसकी पत्नी सुमित्रा जाग गए और टॉर्च लेकर बाहर निकले तो राहुल को देखा। राहुल ने दंपती को देख पानी मांगा गांव जाने के लिए कुछ पैसे व एक्टिवा को मांगा। दंपती राहुल को मददगार समझ पैसे व गाड़ी की चाबी दे दी।