धान खरीदी: धान से भरा ट्रैक्टर पलटा, मानपुर से लालभर्री ले जाते ट्रैक्टर से किसानों को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना…

मानपुर-मोहला / जिले के मानपुर धानमंडी में धान खरीदी नहीं होने से किसानों को धान बेचने लालभर्री ले जाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि मानपुर में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर हैं निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है।

Advertisements

ट्रैक्टर से धान ले जाने मे ग्रामणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। निर्माणाधीन सड़क से आने जाने मे तकलीफ हो रहा है और ट्रैक्टर पलट जा रहा है। इस तरह की घटना से किसान सही समय में धान खरीदी केंद्र पहुंचने में असमर्थ हो रहे हैं। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों ने अपनी समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारिय को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है।

प्रशासन की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को आ रही समस्या से अभी तक निजात नहीं मिला है। आपको बता दें कि इस विषय को प्रशासन जल्द ही संज्ञान में नहीं लिया तो बड़ी दुर्घटना हो सकता है। आज इसी सड़क मार्ग पर एक धान से भरा ट्रैक्टर पलट गया जिससे कुछ समय के लिए सड़क मार्ग बाधित हो गया। इस घटना में किसी को गंभीर चोट नही आई।