🔳गाईडलाइन का पालन नहीं करने वालो पर जारी रहेगी कार्यवाही -एसडीएम दिनेश कुमार नाग

नारायणपुर, 4 मई 2021- कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान जिलेवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात को ध्यान रखते हुए किराना दुकान, मछली, चिकन, मटन एवं अंडा विक्रेता, फल विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं को होम डिलिवरी की सुविधा प्रदान की है।
जिले में होम डिलिवरी हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07781-252214 है। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने वाले ग्रामीण क्षेत्रो के दुकानदारों पर एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग एवं उड़न दस्ता टीम ने छापामारी कार्यवाही की। छापेमारी कार्यवाही ब्रेहबेडा, मड़काबेडा, धौड़ाई एवं झारा के दुकानदारो पर की गई एवं 17 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
एस डी एम दिनेश कुमार नाग ने बताया कि विवाह एवं सामूहिक कार्यक्रम में छापेमारी कार्यवाही से अब होने वाले विवाह कार्यक्रम एवं सामूहिक कार्यक्रम में शासन की गाईडलाइन का पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार सुनील सोनपिपरे एवं केतन भोयर सहित उड़न दस्ता दल के सदस्य और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे।