
राजनांदगांव/डोंगरगढ़, 1 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में किस्त जारी की जाएगी, जिसे सभी ग्राम पंचायतों में लाइव देखा जाएगा।

जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, सुबह 10 बजे से सभी ग्राम पंचायतों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूहों, योजना से लाभान्वित किसानों एवं स्थानीय कृषक समूहों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए पंचायत भवनों या सामुदायिक हॉल में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए टीवी स्क्रीन, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित किसानों की सफलता की कहानियों को पोस्टर, बैनर और प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आयोजन से संबंधित फोटोग्राफ को सोशल मीडिया ग्रुप में साझा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस संदर्भ में जिला, विकासखंड एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी और समन्वय के लिए सूचित किया गया है।









































