बड़ी खबर: पूर्व CM भूपेश बघेल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, महादेव ऐप केस में FIR को लेकर रखी अपनी बात…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने रविवार शाम प्रेस कॉनफ्रेंस की. शाम 6 बजे रायपुर के राजीव भवन में ये PC ऑनलाइन बेटिंग महादेव ऐप मामले में उनके खिलाफ दर्ज FIR को लेकर हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक FIR है, जिसमें जबरन उनका नाम डाला गया है. कॉपी में प्रोटेक्शन मनी लेने में उनका नाम नहीं है. पढ़िए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने क्या-क्या कहा-

Advertisements

प्रेस कॉन्फ्रेंस को शुरू करते हुए पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- लोकसभा के चुनाव घोषित हो चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने मुझे राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाया है. ये चर्चा बहुत पहले से शुरू हो गई थी. आज दिल्ली से एक खबर छपी, जिसमें EOW ने महादेव केस में मेरे नाम में भी FIR दर्ज की है. FIR की कॉपी आप देखेंगे तो ये 4 मार्च की कॉपी है. आज 17 तारीख है. FIR रायपुर की है, जिसे दिल्ली से प्रकाशित किया गया है. नियमों के मुताबिक FIR की कॉपी को तुरंत वेबसाइट में डाला जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

भूपेश बघेल ने आगे कहा- FIR की कॉपी में 6वें नंबर पर मेरा नाम लिखा हुआ है. इसमें कई धाराएं लगाई गई हैं. इसमें महादेव ऐप के प्रमोटर और बाकी के नाम लिखे हैं, लेकिन FIR की कॉपी में नीचे कहीं मेरा नाम नहीं है. ये विशुद्ध रूप से राजनीतिक FIR है. इसमें दबावपूर्वक जबरन मेरा नाम डाला गया है. राजनीतिक प्रतिशोध के चलते FIR दर्ज की गई है.

भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- महादेव ऐप मामले के बारे में सब जानते हैं. हमारी सरकार में सबसे पहले महादेव मामले में FIR हुई. सबसे पहले 2022 में पहली FIR दुर्ग में हुई. इसके बाद लगातार कुल 72 FIR दर्ज हुई और 450 लोगों को गिरफ्तारी हुई. कई गैजेट पकड़े गए. पूरे देश में सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही महादेव ऐप के खिलाफ कार्रवाई की गई. 1000 से अधिक खाते सीज किए. 2022 में हमने जुआ अधिनियम को कड़ा बनाया.

पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए इस प्रकार से चीजें लाई गई हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ऐसा किया गया, क्योंकि राजनांदगांव से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है. लेकिन BJP राजनांदगांव का चुनाव हार चुकी है.

News source -https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/chhattisgarh/former-cm-bhupesh-baghel-press-conference-on-fir-mahadev-app-case/2161438