
राजनंदगांव। शहर के शंकरपुर स्थित तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर स्थित युवक होकेश साहू उर्फ पिंटू भांचा पिता पलटू राम साहू उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी गली नंबर 07, शंकरपुर राजनांदगांव घर से तालाब नहाने के लिए गया था।
Advertisements

स्थानीय निवासियों द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक कुछ समय से अस्वस्थ चल रहा था नहाते वक्त अचानक उसका तबीयत बिगड़ा और डूब कर मौत हो गई। घटना लगभग दोपहर 1 से 2 बजे का बताया जा रहा है। इस घटना से शंकरपुर निवासियों में दुख का माहौल व्याप्त है। घटनास्थल पर चिखली चौकी पुलिस मौजूद है।













































