बालोद एक नवविवाहित को दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सास ससुर पति जेठ एवं देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में थाना अर्जुंदा के ग्राम बोरगहन में एक नवविवाहित द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर थाना अर्जुंदा में 20 अप्रैल को मर्ग कायम कर जांच पर लिया गया । रितिका नवविवाहित होने से पंचनामा कार्रवाई कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा कराया गया एवं मृतिका के शव को पीएम हेतु गुंडरदेही भेजा गया । जांच के दौरान मृतिका के मायके से पिता उत्तम कुमार, मां गंगा , मामा खोमलाल साथियों का कथन लिया गया सभी ने अपने अपने कथन में जुमला में बताई कि मनीषा का विवाह ग्राम बोरगहन के सेवक राम गोरे के साथ सन 2020 में जून में हुआ था।
मनीषा फागुन त्योहार मनाने अपने मायके आई थी तब उसने अपने माता-पिता एवं फोन में अपने मामा मामी को बताएं कि मृतिका की सांस रमिला भाई , ससुर शिवा गोरे पति सेवक गोरे जेट लेखन गोरे एवं देवर के द्वारा दहेज में कम पैसा ला कहकर प्रताड़ित किया जाता है । तथा 50 हजार रुपए लेकर आ कहकर प्रताड़ित किया जाता है। इसी से परेशान होकर मनीषा ने 20 अप्रैल को अपने कमरे के अंदर साड़ी के टुकड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह , मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आरोपियों के द्वारा नवविवाहित को दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने से आत्महत्या किए जाने की घटना घटित करना पाया जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुंदा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
11 मई को मृतका के ससुर शीवाराम गोरे पिता स्व सोना राम गोरे , सास रमिला बाई ठाकुर पति शिवाराम गोरे ,पति सेवंत कुमार पिता शिवाराम गोरे ,जेठ लिखन लाल गोरे पिता शिवाराम गोरे एवं देवर छोटू लाल गोरे पिता शिवाराम गोरे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना कबूला जाने से उक्त पांचों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।