महासमुंद : जेल से फरार बंदी पकड़े गए , 4 प्रहरी को किया निलंबित….

महासमुंद – जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते गुरुवार को जेल से फरार हुए 5 बंदियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में लापरवाही उजागर होने के कारण गृह मंत्री ने तत्काल लापरवाही बरतने वाले मुख्य प्रहरि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । वहीं जेलर की भी निलंबन की मांग तेज हो गई है ।

Advertisements


उल्लेखनीय है कि जेल की दीवार फांद कर फरार हुए सभी 5 बंदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , तीन बंदी गुरुवार रात ही गिरफ्तार में आ गए थे ,वहीं चौथे आरोपी को पटेवा पुलिस ने तेलीबांधा जंगल में पकड़ा वहीं पांचवा बंदी भी देर शाम तक पुलिस गिरफ्त में आ गया। शुक्रवार को भी पुलिस टीम महासमुंद बागबाहरा खल्लारी तुम गांव और पटेवा में करने के लिए निकली हुई थी।

कहां कौन बंदी पकड़ाया

फरार हुए डमरुधर गाढ़ा को कोतवाली पुलिस ने गांव में गुरुवार रात करीब 8:00 बजे ही पकड़ लिया ,बंदी दीवार में चढ़ने के बाद उतरने की बजाय कूद गया था । जिससे उसके पैर में चोट आई थी। और वह ज्यादा दूर भाग नहीं पाया। रात में अंधेरा होने पर भागने की योजना थी। दौलत गोंड और करन सतनामी को कोमाखान पुलिस ने बिंद्रावन मार्ग में घेराबंदी कर रात करीब 11:30 बजे गिरफ्तार किया।बताया जाता है कि आरोपी बागबाहरा तक किसी ट्रक से लिफ्ट लेकर पहुंचे और इसके बाद वे कोमाखान के बिंद्रावन की ओर जा रहे थे ।

पुलिस ने जहां पर इन्हें पकड़ा है वहां से कुछ दूरी पर पुलिस को एक बाइक क्रमांक सीजी 06 डी 4006 लावारिस हालत में मिली। जेल बेक का मास्टर माइंड राहुल भागते हुए झलप पहुंच गया , शुक्रवार को उसे रायतुम के पास घूमने की सूचना पर पटेवा पुलिस ने तेलीबांधा जंगल के पास पकड़ा । पुलिस ने बताया कि बंदी का एक साथी झलप में रहता है ।दोनों एक साथ जेल में रह चुके हैं। जिसके पास वह यूपी जाने के लिए रकम मांगने पहुंचा था।

बंदी पर अब इन धाराओं के तहत कार्रवाई


एसडीओपी नारद सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में जो धाराएं लगी हुई है ,उन पर तो मामला चलेगा ही इसके अलावा धारा 224, 34 के तहत भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा । फिलहाल बंदियों से पूछताछ की जा रही है जिससे भागने में किसका सहयोग मिला था इसका खुलासा हो सकता है।

इन्हें किया निलंबित

जेल मुख्यालय एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जारी निलंबन पत्र में कहां गया कि सीसीटीवी फुटेज एवं उत्पन्न परिस्थिति के आधार पर 6 मई को दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तैनात मुख्य पहरी राज कुमार त्रिपाठी और पहरी गणेश कुमार एक्का ,भरत लाल सेन एवं सुखीराम कोसले को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।