महासमुन्द 23 मई 2021शिक्षा सत्र 2018-19 एवं 2019-20 की प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों का सम्मान आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा सहित जिले से प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थी तिलक राम झा, कोमल अग्रवाल, आदित्य सिंह, अंकित भोई, कु. संजना अग्रवाल एवं कु. पुष्पा चैधरी जिला कार्यालय स्थित सीजी स्वान कक्ष से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री से जुड़े।
आज अपराह्न 12.00 बजे से स्वान कक्ष में आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उनके भावी लक्ष्य तथा पारिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने विद्यार्थियों को अपने आशीष वचन में कहा कि वे प्रदेश और देश के भविष्य हैं। न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहकर, अपितु आचार-व्यवहार और संस्कार में भी आगे रहकर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। विद्यार्थी देश के भविष्य हैं, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी अच्छे अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने 06 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, साॅल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित करते हुए विद्यार्थियों को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सहायक संचालक हिमांशु भारतीय, एम.जे. सतीश नायर एवं मेधावी विद्यार्थियों के पालकगण उपस्थित थे।