मोहला 14 फरवरी 2024। जिला कार्यालय के साथ ही जिले में संचालित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने आज सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं नियमों का पालन करने के संबंध में शपथ ली। शपथ लिया गया कि मैं हमेशा यातायात नियमों एवं संकेत का पालन करूंगा।
मैं दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनुंगा, और पीछे बैठे सवार को भी हेलमेट पहनने प्रेरित करूंगा। मैं चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांधूगा। मैं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल कभी भी नहीं करूंगा। मैं अपने वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलाऊंगा, ओवर स्पीड नहीं चलाऊंगा। मैं बिना लाइसेंस कोई भी वाहन नहीं चलाऊंगा। मैं अपने से कम उम्र के नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं दूंगा।
मैं सड़क पार करते समय सड़क संकेतों का ध्यान रखूंगा। मैं फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को सर्व प्राथमिकता से आगे जाने के लिए रास्ता दूंगा। मैं दो पहिया वाहन में दो से अधिक सवारी नहीं बैठाऊंगा। मैं सड़क दुर्घटना में घायल एवं पीड़ितो का हमेशा मदद के लिए तत्पर रहूंगा। मैं अपने वाहन को सदैव पार्किग स्थान पर ही खड़ा करूंगा। मैं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु अपने दोस्तों को प्रेरित करूंगा।