मोहला : अवैध धान परिवहन पर चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 499 बोरी धान सहित ट्रक जप्त…

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। जिले में अवैध धान परिवहन पर लगातार कार्रवाई करते हुए चिल्हाटी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महाराष्ट्र के कुरखेड़ा से रायपुर ले जाए जा रहे धान से भरे ट्रक को पकड़ा है, जिसमें कुल 499 बोरी यानी 309.80 क्विंटल अवैध धान मिला है।

Advertisements

यह कार्रवाई सुघघर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, एएसपी ऑप्स देवचरण पटेल तथा एसडीओपी नोहर सिंह मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक संजय मेरावी के नेतृत्व में पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

चिल्हाटी थाना क्षेत्र में जांच के दौरान ट्रक क्रमांक CG 16 CJ 8710 को रोका गया। जांच में पता चला कि ट्रक में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में धान लोड कर महाराष्ट्र के कुरखेड़ा से रायपुर ले जाया जा रहा था। टीम ने मौके पर धान और ट्रक को जप्त कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस की इस कार्यवाही से धान की अवैध आवाजाही पर बड़ा अंकुश लगेगा।