
मोहला 1 फरवरी 2025। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में होने जा रहे निर्वाचन में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण गत दिवस 31 जनवरी को शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय सभागार में आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय तथा EVM से मतदान संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र कुमार पाटले, व्यय पर्यवेक्षक नरेन्द्र गढ़े, सहायक रिटर्निग ऑफिसर विजय पांडे एवं 40 अभ्यर्थी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र कुमार पाटले ने निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता पालन किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। व्यव पर्यवेक्षक नरेन्द्र गढ़े ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा में ही व्यय करने एवं व्यय अभिलेख संधारण के संबंध में जानकारी प्रदान की।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर मोहम्मद शईद कुरैशी एवं धर्मेन्द्र प्रसाद सारस्वत ने ईवीएम मशीन से मतदान मतगणना एवं अन्य प्रावधान संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया।