
मोहला 4 मार्च 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता राशि का चेक वितरित की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे तीन निःशक्त छात्र – ज्योतिस कुमार, कु.वीणा और कु.हिना सिन्हा को 6-6 हजार रुपए की प्रोत्साहन सहायता राशि का चेक भेंट की गई।
Advertisements

इसके साथ ही, ग्राम हाथीकन्हार निवासी विकासखंड अंबागढ़ चौकी के श्री प्रमोद साहू को दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 50 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक भेट कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।