मोहला : पानाबरस में मोहला-मानपुर के स्काउट एवं गाइड की द्वितीय सोपान शिविर हुआ आयोजन…

            मोहला 13 अगस्त 2025। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानाबरस में 5 से 8 अगस्त तक 4 दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड द्वितीय सोपान आवासीय शिविर का आयोजन विकासखंड  मोहला एवं मानपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Advertisements

        शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे अनुशासन में रहकर सारे कार्य करने चाहिए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवांगन ने बच्चों को जीवन में अनुशासन के महत्व एवं लक्ष्य पर जानकारी दी। शिविर संचालक वीरेंद्र पाल लाडेश्वर ने स्काउट गाइड के इतिहास की जानकारी दी। शिविर में विकासखंड मोहला एवं मानपुर से 140 स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिए। इस दौरान ग्राम सरपंच, पंच गण, विकासखंड मोहला के विकासखंड अधिकारी श्री राजेंद्र देवांगन संस्था के प्राचार्य उपस्थित रहेें। आभार प्रदर्शन सहायक शिविर संचालक श्री देवांगन जी ने किया। उद्घाटन के पश्चात प्रथम दिवस की गतिविधि प्रारम्भ हुई जिसमे ध्वजारोहण के सम्बन्ध मे बताया गया एवं प्रथम दिवस की गतिविधि पूर्ण होने के पश्चात संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


        द्वितीय दिवस से चतुर्थ दिवस तक सुबह से शाम तक स्काउट गाइड के नियमों के बारे मे जानकारी दी गयी। समापन समारोह मुख्य अतिथि मोहला-मानपुर की विधायक इंद्र शाह मंडावी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन की उपस्थिति में 8 अगस्त को किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए मोहला विकासखंड से शिविर संचालक वीरेंद्र पाल लाडेश्वर, सहायक शिविर संचालक संजय देवांगन, चेतन लाल भंडारी, गुमान दास साहू, पूनम भुआर्य, रानी सोनकर, शिव कुमार धिवर, धर्मेंद्र कौशिक मानपुर विकासखंड से सहायक शिविर संचालक गुमान दास साहू, सतीश साहू, राधा पिस्दा, तृप्ति वैष्णव, प्रेमा खलको, मुकेश सारथी, सुनील रामटेके उत्तम मानिकपुरी ने प्रशिक्षण दिया।