मोहला: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित…

      मोहला 20 नवंबर 2025। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना और विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य आचार, आटा,बेसन,मैदा उत्पादन, मसाला निर्माण, बेकरी उत्पाद, दूध उत्पाद, पापड़-बड़ी, नमकीन मिक्चर, जैम-जैली, गुड़, चॉकलेट, पोहा, पशु आहार, चिकी, चिप्स जैसे व्यापक खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

Advertisements


     योजना के तहत नवीन इकाइयों के साथ-साथ पूर्व में स्थापित इकाइयों के विस्तार एवं अपग्रेडेशन को भी पात्रता प्रदान की जाएगी। व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को मान्य परियोजना लागत का 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्स पूंजीगत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये निर्धारित है। आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है। योजना के अनुसार लाभार्थी को परियोजना लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अपना अंशदान देना होगा जबकि शेष राशि बैंक ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।

इच्छुक आवेदक योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करते हुए ऑनलाइन आवेदन पीएमएफएमई पोर्टल पर कर सकते हैं। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता व मार्गदर्शन के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में योजना प्रभारी श्री राकेश कुमार मंडावी सहायक प्रबंधक से मो. 8349292208 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।