निर्धारित शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को वाक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं
मोहला 7 जुलाई 2023। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत संचालित 2 नवीन एवं 3 पूर्व में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न शैक्षणिक रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के विकासखंड मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए विकासखंड मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दिनांक 15 जुलाई को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ प्रात: 8 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की वेबसाइट – http://mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।