
मोहला 20 नवंबर 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला नोडल अधिकारी, जिला डाटा प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम एवं डाटा प्रबंधक, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, एलएचवी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, मातृ-मृत्यु, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के प्रबंधन, सिकल सेल, एनपीएनसीडी, टीबी, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम तथा आईडीएसपी की विकासखण्ड एवं सेक्टरवार विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही अधिकारियों को आधार बेस अटेंडेंस की नियमित निगरानी करने तथा उपस्थिति के आधार पर वेतन आहरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उच्च जोखिम गर्भवती एचआरपी महिलाओं का पीएमएसएमए के अंतर्गत नियमित फॉलो-अप करने के निर्देश दिए एवं प्रति सप्ताह सेक्टर स्तर पर समीक्षा करने पर जोर दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित निगरानी करते हुए लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश भी दिए।









































