राजनांदगाँव: भाजपा जिलाध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष व पार्षदगणों के आतिथ्य में छात्र युवा मंच ने छग प्रदेश के मुख्यमंत्री,मंत्री विधायको व प्रदेशवासियों के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए किया पौधरोपण…

कोरोना वायरस का प्रभाव समूचे विश्व के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी बड़ी तेजी से फैल रहा है जिसमे आमजन सहित जनप्रतिनिधि में भी कोरोना वायरस के संक्रमण होने की आशंका बनी रहती है जिससे रक्षा सुरक्षा व स्वास्थ्य मंगल की कामना करते हुए आज छात्र युवा मंच परिवार ने आज राजनांदगांव के रानीसागर तट पर पौधरोपण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री 90  विधायको व समस्त प्रदेशवासियों की मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए आज पौधरोपण किया ।

Advertisements

भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने पर्यावरण की रक्षा के लिए आमजन को संकल्पित होने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हम पेड़ो की रक्षा नही कर सकते तो हमे पेड़ो को नुकसान पहुचाने का भी अधिकार नही


नेेता प्रतिपक्ष श्रीमती शोभा सोनी ने मंच के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा कर प्रदेश वासियो के कुशल स्वास्थ्य की प्राथर्ना कीये ।

पर्यावरण प्रेमी निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक सर ने मंच के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आज समस्त विश्व में आपदा की स्थिति निर्मित है जिससे बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी रक्षा सुरक्षा के साथ पर्यावरण की रक्षा करना भी नैतिक जिम्मेदारी है ।


वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा , वार्ड पार्षद ऋषि शास्त्री व पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव के सहयोग से सम्पन्न हुआ पौधारोपण का कार्यक्रम , छात्र युवा मंच के संयोजक श्री नागेश यदु जी,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल जी,प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन जी, प्रदेश मंत्री अगेश्वर वर्मा जी,विभाग अध्यक्ष श्री लोकेश बारापात्रे जी,संभाग अध्यक्ष श्री माधव साहू जी,विभाग मंत्री श्री जितेन्द्र साहू जी, खैरझिटी अध्यक्ष तिलेश्वर सिंह जी,अन्य सदस्य दिशा देवांगन, आकांक्षी पाटिल, निशी वर्मा, लक्की, चेतन यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।