राजनांदगाँव : लड़की के परिजनों ने युवक के पिटाई वाले मामले का सच…


खैरागढ़ सिविल अस्पताल की लापरवाही
खैरागढ़ पुलिस की लापरवाही..

Advertisements

जिले के सुकुलदैहान पुलिस चौकी क्षेत्र में खैरागढ़ थाना क्षेत्र के एक युवक की लड़की के परिजनों ने बेदम पिटाई कर दी, मामला प्रेम प्रसंग का था।
युवक 15 अगस्त को अधमरे हालात में खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचा, डॉक्टर द्वारा प्रथम दृष्टया मारपीट का मामला मानकर एमएलसी मान कर पुलिस को मेमो भेजा।


अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 16 अगस्त को पीड़ित का पिता अस्पताल की बेड टिकट को बिना डिस्चार्ज किये युवक को साथ लेकर चले गया।
मेमो थाने में पहुँचने के बाद भी खैरागढ़ पुलिस पीड़ित के बयान के लिए अस्पताल नही पहुंची।
ऐसे में यदि युवक की मौत हो जाती तो पुलिस और अस्पताल प्रबंधन क्या करता?


यूपी और बिहार की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी लॉयन ऑडर खराब हो रहा है, अब कोई भी किसी की धुनाई कर आराम से बाहुबली बनकर घूम-फिर सकता है।
मामले में पुलिस स्वतः संज्ञान में लेकर दोनो पक्षों पर कार्यवाही कर सकती थी।
जबकि मारपीट का वीडियो वारयल हो चुका था,मामले में पुलिसिया कार्यवाही नही होने से समाज मे अराजकता का माहौल खड़ा हो सकता है।

पुलिस को अपनी जिम्मेदारियों से परहेज नही करना चाहिए, अन्यथा जिले में गुंडा राज होने से कोई रोक नही पायेगा।