
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव 2025 एवं स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस ऐतिहासिक अवसर पर राजनांदगांव जिले से जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने सहभागिता दर्ज की।

इस दौरान जिले के भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनकर उत्साहित हुए।
श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा —
“छत्तीसगढ़ राज्य ने पिछले वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश दोनों ‘विकास के पथ’ पर अग्रसर हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज छत्तीसगढ़ की पहचान राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले राज्य के रूप में हो रही है। हम सबका संकल्प है कि प्रदेश को ‘समृद्ध छत्तीसगढ़’ बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।”
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नेहरू रजक, आशीष द्विवेदी, विमल यादव, रूपेंद्र साहू सहित जिले भर के कार्यकर्त्ताओ ने सभा मे शामिल हुई।









































