
4 लाख 30 हजार रूपये की आय

राजनांदगांव 13 अक्टूबर। महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर निगम सभागृह में फटाका दुकान के लिये लाटरी के माध्यम से 93 अस्थाई भूखण्ड आबंटन लायसेंसी फटाका व्यवसायियों को किया गया। उक्त आबंटन से नगर निगम को 4 लाख 29 हजार 6 सौ 60 रूपये की आय हुई है। फटाका दुकान म्युनिसिपल स्कूल मैदान में लगाया जायेगा। फटाका दुकान के लिए इच्छुक लायसेंसी फटाका व्यवसायियांे को लाटरी के माध्यम से अस्थाई भूखण्ड का आबंटन किया गया।
अस्थाई भूखण्ड आबंटन के संबंध में राजस्व अधिकारी श्री राजेश तिवारी ने बताया कि इस वर्ष फटाका दुकान लगाने के लिए राजस्व कार्यालय में 99 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिसमें से 93 लायसेन्सी फटाका विक्रताओ द्वारा शुल्क का भुगतान किया गया। इस वर्ष प्रति दुकान के आबंटन शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी, जिसके तहत आवेदन प्राप्त कर 4620 रूपये प्रति दुकान अस्थाई भूखण्ड शुल्क जमा कराया गया, जिससे नगर निगम को 4 लाख 29 हजार 6 सौ 60 रूपये की आय हुई है।
उन्होंने फटाका व्यवसायियों से कहा कि फटाका विक्रय के लिये शासन गाईड लाईन का पालन करते हुये, फायर सेप्टी रखना होगा। आबंटन अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे, राजस्व उप निरीक्षक श्री रविन्द्र ठाकुर के अलावा राजस्व विभाग का अमला सहित फटाका व्यवसायी उपस्थित थे।









































