
राजनांदगांव।जिले के प्राचीन कबीर मठ धाम नादिया (खुज्जी) में संत श्री सत्येंद्र साहब शास्त्री धर्माधिकारी श्री कबीर साहेब मठ ट्रस्ट समिति एवं समस्त ग्रामवासी कबीर मठ नादिया खुज्जी द्वारा 1 अक्टूबर को ध्वजारोहण सह दानवीर मंगतू ठाकुर पुण्य स्मृति कार्यक्रम (नवमी उत्सव)का आयोजन किया गया। भारत भूमि के रत्न आध्यात्मिक मूल्यों के पोषक संत मत के प्रवर्तक युग दृष्टा संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब जी की प्रेरणास्थली संतों की तपोभूमि छत्तीसगढ़ के प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री कबीर साहेब मठ धाम धर्मनगर नादिया की गौरवशाली परम्परानुसार नांदवंशाचार्य पंत श्री हजूर स्वामी मंगल साहेब जी के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ।

सद्गुरु सेवा साहेब जी ने दानवीर मंगतू ठाकुर के सहयोग से कबीर मठ धाम नादिया की स्थापना किए थे संत श्री सेवा साहब जी परम विरक्त संत थे। मालगुजार मंगतू ठाकुर ने अपने संपूर्ण संपत्ति 260 एकड़ जमीन व अन्य धन संपत्ति को साहेब के चरणों में समर्पित कर दिया। इस प्रकार कबीर आश्रम नदिया की शुरुआत हुई।दानवीर मंगतू ठाकुर जी की इच्छा थी कि उनकी भी समाधि आश्रम में बनाया जाए और उन पर प्रत्येक वर्ष ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित हो उन्हीं की पुण्य स्मृति में यह ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
ध्वज दाता घनश्याम साहू द्वारा प्रदान किया गया और उसे ध्वजारोहण किया गया इसके अलावा शवेत धर्म ध्वजारोहण गुरु महिमा बीजक पाठ सत्संग भजन प्रवचन एवं सात्विक चौका आरती,शोभा यात्रा पश्चात भंडारा कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। यह जानकारी संत श्री सत्येंद्र शास्त्री धर्मधिकारी श्री कबीर मठ ट्रस्ट समिति नादिया द्वारा दिया गया।









































