राजनांदगांव:भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर राजनांदगांव में साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन…

राजनांदगांव।
भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ हॉकी के मार्गदर्शन में जिला हॉकी संघ राजनांदगांव द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में रैली, संगोष्ठी, कार्यशाला, क्विज़ प्रतियोगिता और प्रदर्शन हॉकी मैच आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस नीरज इंटरनेशनल स्कूल में रैली निकालकर संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
द्वितीय दिवस रॉयल किड्स कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भारतीय हॉकी के इतिहास विषय पर संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया।

उसी कड़ी में रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चिखली हाई स्कूल मैदान में रैली, क्विज, संगोष्ठी एवं प्रदर्शन हॉकी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें 200 खिलाड़ी शामिल हुए। वहीं गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, राजनांदगांव में क्विज़, संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों में लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे —
छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे, वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा,
नीरज इंटरनेशनल स्कूल से श्रीमती एकता गांधी, श्री विकास वैष्णव, श्री आशीष मिश्रा,
रॉयल किड्स कॉन्वेंट से प्राचार्य श्री अभिषेक खंडेलवाल, श्री रिजवान खान,
चिखली से श्री सुनील साहू (पार्षद)
तथा गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल से श्री योगेश द्विवेदी, श्रीमती अमरजीत कौर गरचा, श्री हरजीत बहल, श्री रुपेश सिंह, श्रीमती अवनीत भाटिया और महिमा यादव सहित अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और भारतीय हॉकी के गौरवशाली इतिहास से उन्हें परिचित कराना है।