
राजनांदगांव :- शुक्ला मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में एक महिला द्रोपदी साहू पति पिलूराम साहू उम्र 46 वर्ष पता रिवागहन की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। महिला का बच्चादानी का आपरेशन हुआ था और टांके खुलवाने के लिए वह अस्पताल आई थी।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी ने कहा कि निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर गोरखधंधा चल रहा है एक महिला टाका खुलवाने आई और उसकी मौत हो जाती है जब निजी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं रहती तो क्यों इलाज के नाम पर आम जनता को ठगा जाता है उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पतालों पर अपराध दर्ज किया जाना चाहिए और उन्हें बंद किया जाना चाहिए।

परिजन का कहना है मौत के बाद सौदा करने का प्रयास किया जा रहा था हमें पहले ही घटनाक्रम की जानकारी अस्पताल से मिल जाती तो समय रहते बड़े अस्पताल में पैसे खर्च कर इलाज कराकर जान बचा लेते परंतु हमें अस्पताल प्रबंधन ने गुमराह किया अस्पताल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की जाए अस्पताल को बंद किया जाए हमारे साथ न्याय हो परिजनों ने जिला कलेक्टर, सीएमएचओ और बसंतपुर थाना में मामले की शिकायत की है। परिजनों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे न्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगे ।
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ऋषि शास्त्री ने बताया कि लगातार निजी अस्पताल डायग्नोस्टिक सेंटर और छोटे छोटे मेडिकल चेन बना कर काम कर रहे है आज हुई घटना हृदयविदारक है जहा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से इलाज दौरान महिला की मृत्यु होने होने की सूचना परिजनों ने दी हम आम जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे न्याय की लड़ाई लड़ेंने परिजनों के साथ अंतिम पंक्ति तक खड़े है।
मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए है बसंतपुर थाने में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है जिला कलेक्टर ने मामले की गंभीरता से जांच कर कार्यवाही करते हुए परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।









































