राजनांदगांव: अडानी मुद्दो को लेकर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा के नेतृत्व प्रदर्शन…

राजनांदगांव: प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार एवं युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस ने अडानी के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एसबीआई बैंक के बाहर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया | युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्. गुरभेज सिंह माखीजा ने कहा कि शेयर बाजारों में तेज गिरावट ने मोदी सरकार एवं कुछ कॉर्पोरेट घरानों के बीच अवैध गठजोड़ को सार्वजनिक कर दिया है |

Advertisements


इतना सब होने के बाद भी सरकार निवेशकों को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी प्रकार की जांच एवं कार्रवाई से बचा रही है | इसकी वजह से पूरा मध्यमवर्ग चिंतित है |


केंद्र सरकार द्वारा अडानी समूह मैं भारतीय स्टेट बैंक एवं एलआईसी जैसे सरकारी वित्तीय-बैंकिंग संस्थानों के बेहद जोखिम भरे निवेश ने भारतीय जीवन बीमा निगम 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और भारतीय स्टेट बैंक के 45 करोड खाता धारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है | केंद्र सरकार इस विषय पर जांच भी नहीं करा रही है और संसद में चर्चा से भी भाग रही है |

यह निवेशकों को और अंधेरे में डालने वाली बात होगी | युवा कांग्रेस ने पूरे मामले की संसदीय समिति से जांच कराए जाने की मांग करती है | प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शिवम् गढ़पाले , एफ़ाज़ खान , गेमू कुंजाम जिला महासचिव राहुल गजभिये , अफताब अहमद , आशीष रामटेके , किशन सिन्हा , पवन राजपूत , जयदीप ढल्ला , अमनदीप सिंह , प्रिंस कंग , भावेश , प्रथम सिंह , तौफीक खान , अरशद शेख एवं अनेक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.