राजनंदगांव 3 नवंबर – आज प्रदेश भाजपा के आवाहन पर उत्तर एवं ग्रामीण भाजपा की एक आवश्यक बैठक विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद देवांगन के विशेष मार्गदर्शन में संपन्न हुई, जिसमें संगठनात्मक चर्चा के साथ-साथ आने वाले चुनाव में सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा भी संपन्न हुई।
सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की गई, तत्पश्चात नवनियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं को चुनाव की दृष्टि से बूथ सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण जवाबदारी भी समझाई गई एवं चुनाव की दृष्टि से विस्तार पुस्तिका , मंडल एवं शक्ति केंद्रों की बैठकें, स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन करने की योजना तथा प्रबुद्ध जनों से भेंट कर वर्तमान सरकार के खिलाफ अपनी बात रखने की योजना बनाना, साथ ही पूर्व के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की रणनीति के तहत आज चर्चा की गई, साथ ही महिला मोर्चा के बड़े आंदोलन के लिए भी रूपरेखा तैयार की गई।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर मंडल एवं ग्रामीण मंडल की बैठक को पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में महिला मोर्चा का एक बड़ा कार्यक्रम तय हुआ है जिसमें हुंकार रैली के माध्यम से प्रदेशभर की महिलाएं सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी, साथ ही संगठनात्मक कसावट लाने के लिए अनुशासन के साथ-साथ पूर्व कार्यकर्ताओं के साथ आपसी तालमेल कर वर्तमान सरकार के खिलाफ जनता को जागृत किया जाएगा और जिन कार्यकर्ताओं के अंदर यह उर्जा होगी उन्हें पद देकर आगे बढ़ाया जाएगा ।
देवांगन ने जोर देकर कहा कि आज प्रदेश में चारों ओर अराजकता का वातावरण है विकास कार्य शून्य हो चुके हैं, किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। श्रमिक कल्याण की योजनाएं बंद पड़ी है 15 वर्ष के भाजपा शासनकाल की तुलना करें तो भूपेश सरकार बहुत कमजोर साबित हुई हैं, परंतु जनता जनार्दन होती है उसे भूपेश सरकार की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट दिख रहा है। आने वाले चुनाव में कार्यकर्ता सजग होकर अपनी भूमिका का निर्वहन करें, किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संगठनात्मक कसावट के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सावन वर्मा, उत्तर मंडल के अध्यक्ष अतुल रायजादा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, शिव वर्मा, कृष्णा तिवारी, लीलाधर साहू,हर्ष रामटेके, ऋषि देव चौधरी, नरेंद्र हनसा, सरस्वती यादव, ललित नायडू, असलम खान, सुमित भाटिया, पारस वर्मा, सुनील साहू, संदीप भट्टाचार्य, नागेश यदु, चंद्रभान जांघेंल, राजू वर्मा, हेतल भोजवानी, सुहासिनी शिरसागर, मंगला पतोड़े, तरुण साहू, नरेश कोचरे, मुकेश ध्रुव, मुकेश शर्मा,मनोहर साहू, जमुना साहू, शेल यादव, मानेश्वरी साहू, आदित्य परते, कमलेश लहरें, मदन यादव, कमलेश बंदे, गगन आइच,जीवन चतुर्वेदी,आभा श्रीवास्तव, सरिता यादव,पूर्णिमा लहरें, संगीता मिश्रा, कृति राणे, शांति पात्रे,शांति वर्मा, मनीष जैन सहित बड़ी संख्या में उत्तर एवं ग्रामीण मंडल के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी ने दी है।