![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/03/hatya-1_1661931279.jpg)
राजनांदगांव, । तालाब में मछलियों को पकड़ने के लिए दाना डालने का काम करने वाले कर्मचारियों के बीच वाद विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। दस हजार रूपये न मिलने से गुस्साये युवक ने अपने ही साथी को दौड़ा-दौड़ा कर मार डाला और फिर शव को तालाब में डुबो दिया। पुलिस ने आरोपी को दबोच कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
खैरागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या की शिकायत मोहन राय पिता स्व. कालीपद राय (62) निवासी तीराबाही ने दर्ज करायी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार संजय ढीमर के हीरावाही तलाब में वे मछली दाना देने का काम पिछले एक माह से कर रहे है उसी तलाब में धनंजय बाबा उर्फ भाईजान उर्फ सोनू चैकीदारी का काम करता है।
घटना दिनांक को ठेकेदार को पूछकर तलाब में काम करने के लिए अपने परिचित के अशोक बर्मन (55) को भी चैकीदारी के लिए बुलाया था। करीबन 09.00 बजे अशोक के साथ टीन की बने झोपड़ी में खाना खाकर लेटे थे। उसी बीच धनंजय बाघ आया और खाना मांगा। खाना खाते हुए गंदी गंदी गाली देते हुए बोला मेरा 10 हजार रूपये यहां रखा था कहा है। कहकर हाथ मुक्का से मेरे चेहरे में मारने लगा अशोक बर्मन बीच बचाव करने उठा तो उसे हंसिया उठाकर मारने की धमकी दिया। धनंजय बाघ अशोक बर्मन को मारने लगा अशोक बर्मन तलाब पार भागा तो धनंजय बाघ उसके पीछे दौड़ा।
घटना की जानकारी ठेकेदार संजय ढीमर को फोन कर बताया। कुछ ही देर मे ठेकेदार का कर्मचारी आनंद यादव आया जिसे घटना को बताते हुए अशोक बर्मन को जिधर मारते दौड़ाते ले गया था उधर गया, तो देखा अशोक बर्मन पानी में उफला था। धनंजय बाघ निकल रहा था। धनंजय बाहर निकलकर बोला कि मैंने उसको मार डाला। धनंजय ने अशोक बर्मन को मारपीट कर पानी में डूबो कर हत्या किया है।
रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 302 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर घेराबंदी करते हुए आरोपी धनंजय बाघ पिता सुबीर किरण बाघ निवासी कृष्णा नगर डंगनिया रायपुर सिविल लाईन को हिरासत में लिया गया।।