महापौर ने की विभागीय समीक्षा
राजनांदगांव 4 सितम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति मंे तकनीकि अधिकारियों से निर्माण कार्य एवं अमृत मिशन के संबंध में जानकारी लेकर अमृत मिशन के शेष कार्य में तेजी लाने तथा स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में अमृत मिशन के शेष कार्यो में हो रही लेट लतीफी पर एजेंसी के उपर नराजगी व्यक्त करते हुये शेष कार्य में तेजी लाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इंटर कनेक्शन एवं घरों मेें नल कनेक्शन करने के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करे, घरों में नल कनेक्शन करने में गति नही आ पा रही है, जिससे लोगो में नराजगी व्यक्त हो रही है,
नल कनेक्शन एवं इंटर कनेक्शन के लिये श्रमिकों की संख्या बढ़ाये, जहॉ नया नल कनेक्शन लग चुका वहा से पुराना कनेक्शन काटा जाये, ताकि व्यर्थ पानी न बहे और यह कार्य शीघ्रता से किया जावे। उन्होनंे आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता से कहा कि नई टंकी आधा भरकर सप्लाईचालू करने की शिकायत प्राप्त हो रही है,
जिससे सभी क्षेत्रों में पर्याप्त पानी नहीं आ पाता है। पूरी टंकी भरने के बाद सप्लाई चालू हो ताकि सभी को पर्याप्त पानी मिल सके, इसका ध्यान रखा जावे। इसके अलावा वाल्व आपरेटरों द्वारा वाल्व ठीक से नही खोलने संबंधी शिकायत प्राप्त हो रही है, इस संबंध में उन्हें हिदायत देवे।
उन्होंने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके से कहा कि मोहारा फिल्टर प्लांट में मेंटनेन्स एवं अन्य सुधार कार्य की सूचना चार-पॉच दिन पूर्व देवे तथा प्रभावित क्षेत्रों में दो दिन पूर्व मुनादी करावे, ताकि नागरिकों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पानी नहीं आने की सूचना लोगों को ठीक से नहीं मिल पाई, जिससे लोगों ने नराजगी व्यक्त किया है, इस प्रकार की घटना दुबारा न हो, इसका ध्यान रखा जाये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि अमृत मिशन के शेष कार्य में तेजी लावे, निगम के कर्मचारियों के साथ सामंजस्य कर कार्य संपादित करे, इंटर कनेक्शन, निजी नल कनेक्शन की जानकारी जल विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को देवे। साथ ही पेयजल संबंधी सभी आवश्यक समानो का भंडारण रखे। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
लोककर्म विभाग की समीक्षा में निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो के कार्यादेश जारी हो चुके है, उन कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करावे, जिनका कार्यादेश नहीं हुआ है, उनका कार्यादेश जारी करे। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार काम चालू नहीं कर रहे है, उन्हें नोटिस जारी करे, अधुरे कार्य पूर्ण करावे। सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड में कार्यो की प्रतिदिन मानिटरिंग करे, समय सीमा में कार्य पूर्ण करावे, निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे।
डामरीकरण के लिये स्वीकृत क्षेत्र में जहॉ डब्लू एमएम करना है उसे शुरू करावे, जिससे बारीश पश्चात डामरीकरण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी तकनीकि अधिकारी अपने अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वाहन करे, निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे, निर्धारित समय में सभी कार्य पूर्ण करावे।
बैठक में उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, सहायक लेख अधिकारी श्री राकेश नंदे, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, लेखापाल श्री शैलेष पाण्डे, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे के अलावा निगम के उप अभियंतागण एवं अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।