राजनांदगांव: अवैध रूप से महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव – अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ चलाये गये मुहिम के तहत् आज दिनांक 20.05.2021 को समय 05:10 बजे मुखबीर सूचना पर वनोपज जांच नाका, मेन रोड छुरिया में नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक सीजी 07 BW 7394 को रोककर चेक किया गया ।

Advertisements

चेक करने पर आरोपी 1) जावेद अख्तर पिता जीमल खान उम्र 21 साल निवासी कैम्प नं.01 मदर टेरेसा नगर, रोड नं. 18 भिलाई जिला दुर्ग एवं आरोपी 2) बबलू भाटिया पिता सुरजीत सिंह भाटिया उम्र 50 साल निवासी बाजार चौक, काकोड़ी थाना चिचगढ जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) को रंगे हाथों अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया ।

जिनके कब्जे से 180 मिली० क्षमता वाले महाराष्ट्र निर्मित देशी संतरी शराब कुल 40 पेटी, प्रत्येक पेटी में 48-48 पौवा कीमती- 1,15,200 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा जीतो प्लस क्रमांक सीजी 07 BW 7394 कीमती- 3,00,000 रूपये जुमला कीमती – 4,15,200 रूपये को जप्त किया गया, एवं कब्जा में लिया गया है।

उक्त दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना छुरिया में अपराध कमांक- 136 / 2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों का कृत्य अजमानतीय अपराध का होने से जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, उप निरी० कमलेश देवांगन, प्र.आर. 1335 मनोज साहू, प्र.आर. 581 हामसिंग उर्वशा, आर. 460 फुलेन्द्र सिंह राजपूत, आर. 1683 असवन वर्मा का विशेष योगदान रहा।