राजनांदगांव : अवैध शराब /जुआ सट्टा पर रोक लगाने हेतु डोंगरगढ़ पुलिस की सख्त कार्यवाही, 3 आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव – अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तीन प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में क्षेत्र में शांती बनाये रखने थाना स्तर पर टीम गठित कर लगातार शहरी इलाके /ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर गस्त पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 23/01/2022 को थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा को पृथक-पृथक मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि नीचे मंदिर राधिका लॉज के पास अन्नू मरावी एंव ग्राम कल्याणपुर में उत्तमदास चतुर्वेदी व ग्राम मेळा डॉन देवांगन नाम का व्यक्ति लोगो को लुक छीपकर शराब विक्रय कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर के बताये अनुसार घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान –

1-अन्नू मरावी पिता स्व शंकर मरावी उम्र 30 साल निवासी महावीरपारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 07 बोतल गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 750-750 एम एल भरी हुई जुमला मात्रा 5.250 बल्क लीटर कीमती 2800/रू जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 63/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।

2 उत्तम दास चतुर्वेदी पिता फुन्टूक राम चतुर्वेदी उम्र 47 साल साकिन कल्याणपुर थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 35 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक 180-180 एमएल भरी हुई जुमला मात्रा 6.300 बल्क लीटर कीमती 2800/ रू जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 64/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।

3- डान देवांगन पिता स्व राधे श्याम देवांगन उम्र 25 साल निवासी मेढा थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 12 बोतल गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब सीलबंद प्रत्येक में 750-750 एमएल भरी हुआ कुल मात्रा 9.000 बल्क लीटर कीमती 4800/ रू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 65/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर उप जेल डोंगरगढ दाखिल किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन पर इसी तरह निरंतर कार्यवाही की जायेगी।

उक्त कार्यवाही में सउनि तुलाराम बांक, प्र०आर० 284 लक्ष्मी ठाकुर, प्र0आर0 214 महादेव साहू, आर. 946 मिथलेश साहू, आर. 1486 मिलाप बरेठ, आर. 1420 परस ध्रुव, आर. 965 वीरबहादुर आर. 1480 मनोज हरमुख, आर.171 गजेन्द्र भारद्वाज की भूमिका सराहनीय रहा है।