राजनांदगांव। जिले के सुरगी थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री एवं नशामुक्ति कार्यक्रम के तहत पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में सुरगी स्टाफ के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूद्ध 03 आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया।
जिसमें दिनांक 30.10.2021 को अपराध क्रमांक 466/2021 धारा 34(1) आबकारी एक्ट में आरोपी मनीष कुमार पिता ईश्वरी निषाद, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम भर्टेगांव, चौकी सुरगी के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 1680 एवं बिक्री रकम 500 रूपये जप्त किया गया।
दिनांक 31.10.2021 को अपराध क्रमांक 472/2021 धारा 34(1) आबकारी एक्ट में आरोपी उगेश कुमार निषाद पिता भुवन लाल निषाद, उम्र 25 वर्ष साकिन पार्टीखुर्द, चौकी सुरगी के
कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 1680 एवं बिक्री रकम 400 रूपये जप्त किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 02.11.2021 को आरोपी हीरालाल ढीमर पिता स्व. मिलउ राम ढीमर, उम्र 26 वर्ष, निवासी सुरगी के कब्जे से 91 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 7680 रूपये जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुरगी उनि. चेतन सिंह
चन्द्राकर, उनि. एस.एस. मण्डावी, प्र0आर0 601 अनिल गहिने, प्र0आर0 121 कमलेश सिंह बनाफर, प्र0आर0 1206 लोकनाथ वर्मा, प्र0आर0 709 मुरारी पटेल, आर0 875 नरेश मंडावी, आर०
1334 भुपेन्द्र यादव, चालक आर0 521 राकेश वर्मा एवं म.न.सै. 351 उर्मिला साहू का कार्य सराहनीय रहा।