राजनांदगांव: आईटीआई राजनांदगांव में प्रवेश के लिए 23 सितम्बर तक ऑनलाईन एडमिशन पोर्टल ओपन…

राजनांदगांव 17 सितम्बर 2020।  शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में सत्र अगस्त 2020 में प्रथम एचं द्वितीय चरण में प्रवेश की कार्रवाई उपरांत शेष बचे सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाईन एडमिशन पोर्टल पर 18 सितम्बर 2020 से ओपन किया जा रहा है।

Advertisements

जिसके अंतर्गत व्यवसाय कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग (एनसीव्हीटी), विद्युतकार  (एनसीव्हीटी), फिटर (एनसीव्हीटी), उपकरण यांत्रिकी (एनसीव्हीटी), मैकेनिक डीजल (एनसीव्हीटी), वेल्डर (एनसीव्हीटी) तथा सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रीकल)(एनसीव्हीटी) में प्रथम एचं द्वितीय चरण में प्रवेश की कार्रवाई उपरांत शेष बचे सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाईन एडमिशन पोर्टल पर 18 सितम्बर 2020 से ओपन किया जा रहा है।

इसके लिए 23 सितम्बर तक विभाग की वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in के ऑनलाईन एप्लीकेशन 2020 पर इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (पेण्ड्री) राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।