राजनांदगांव : आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारी कर दी तेज ,प्रशिक्षण शिविर मे शामिल हुए मोहन मरकाम…

राजनांदगांव – आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारी तेज,कर दी है । और कांग्रेस संगठन से लेकर बूथ स्तर तक को मजबूत करने के लिए पार्टी के विभिन्न आयोजन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाता है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने,आज राजनांदगांव जिले,के गांधी सभागृह मे विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

Advertisements

इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए और उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से मुखातिब होते हुए उन्हें आगामी चुनाव की तैयारी के लिए प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सभी 90 विधानसभाओं में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। 

विधानसभा वार प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में शामिल होने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाए जाने के बयान का जवाब देते हुए कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में अमित शाह आए थे तब उन्होंने 65 प्लस की घोषणा की थी, मोहन मरकाम ने कहा कि अमित शाह का बयान हमारे लिए शुभ हुआ ऐसा लगता है। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाएंगे भारतीय जनता पार्टी सपना देखना छोड़ दें।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  अरुण साव के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आने से काग्रेस की धरती धसक रही के सवाल पर  उन्होने कहा कि अमित शाह भी पिछली बार आने थे अभी  भाजपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी  हिमाचल प्रदेश को नहीं बचा सके तो छत्तीसगढ़ आकर क्या बचा पाएंगे।

आदिवासी मुख्यमंत्री के सवाल पर मोहन मरकाम ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों के हित में बेहतर काम कर रही है, 29 आरक्षित सीटों में हमने 27 सीटें जीती है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं केवल कांग्रेस सरकार बनाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तय करने का अधिकार हाईकमान को है।

विधानसभा वार कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में 5 सत्र आयोजित किए गए थे। जिसमें पहली पाली में तीन प्रशिक्षण शिविर और भोजन पश्चात दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए है इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने सहित राज्य के भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने की दिशा में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है।