राजनांदगांव – छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बजरंगपुर में पुराने विवाद को लेकर ग्रामीण पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया गया। मामले की शिकायत के बाद प्रयास क पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।
Advertisements
घटना शुक्रवार सुबह 7.30 बजे की है। पीड़ित श्यामचरण कंवर (35) ने पुलिस को बताया कि वह गांव के ही एक बाड़ी की रखवाली का काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह रखवाली के लिए बाड़ीगया था, तभी वहां आरोपी रघुनाथ कुंजाम आ गया।
जो पुराने विवाद को लेकर उससे गाली गलौज करने लगा व जान से मार देने की धमकी देते हुए टंगिया से सिर व पैर में वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।