राजनांदगांव: आबकारी विभाग की कार्रवाई 70.96 लीटर मदिरा जप्त…

राजनांदगांव- सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री एपी त्रिपाठी के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि 31 दिसम्बर 2020 को आबकारी विभाग राजनांदगांव द्वारा आबकारी जांच चौकी चिल्हाटी चौक में वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल हीरो अचीवर 150 वाहन क्रमांक सीजी 08 एसी 0566 में अवैध मदिरा परिवहन करते हुए ग्राम अवासपारा थाना-चिल्हाटी निवासी विकास सिंह के आधिपत्य वाहन में परिवहन करते हुए अवैध मदिरा हाथ भ_ी महुआ शराब कुल मात्रा 20 लीटर जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।

Advertisements

इसी तरह टीपानगढ़ चौक पर नाका लगाकर वाहन चेकिंग दौरान मोटरसायकल टीवीएस स्टार सीजी 08 एजी 5013 में 56 पाव देशी मदिरा संत्रा टायगर महाराष्ट्र राज्य निर्मित अवैध परिवहन करते हुये डूमरघुचा थाना चिल्हाटी निवासी श्री राम गोंड एवं रूपलाल नेताम को गिरफ्तार किया गया। चिखलाकसा थाना डोंगरगांव निवासी किरन कुमार एवं चिखलाकसा थाना डोंगरगांव निवासी ठाकुर राम रावटे को मोटर सायकल हीरो स्पेंल्डर प्लस क्रमांक एमएच 34 बीएम 5199 से 65 पाव देशी मदिरा संत्रा टायगर महाराष्ट्र राज्य निर्मित अवैध परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।आबकारी विभाग राजनांदगांव द्वारा 5 जनवरी 2021 को बुचाटोला मार्ग में नाका लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान हीरो होंडा स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल जिसका वाहन क्रमांक सीजी 08 डीएक्स 4475 लेबल लगे परिवहन करते खमेरा थाना तुमडीबोड़ निवासी विजय कुमार से 47 पाव देशी दारू टायगर संत्रा केवल महाराष्ट्र में विक्रय के लिए वैध का लेबल लगा प्रत्येक में 180 एमएल कुल मात्रा 8.46 लीटर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम ठाकुरटोला थाना मोहगांव में तुलसी प्रसाद तिवारी के रिहायशी मकान से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद किया गया।

आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, 34(2), 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। इस प्रकार आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई के दौरान कुल 70.96 लीटर मदिरा जप्त किया गया। कार्रवाई दौरान आबकारी उपनिरीक्षक वृत अंबागढ़ चौकी श्री जितेंद्र कुमार उइके, आबकारी उपनिरीक्षक वृत डोंगरगढ़ श्री सी पी सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक वृत-चिचोला गीता साहू, आबकारी उपनिरीक्षक वृत खैरागढ़ सविता वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक वृत गंडई आबकारी श्री नीलम गंधर्व, आरक्षकों श्री कार्तिक राम चंद्रवंशी, श्री बिसालिक राम लोधी, श्री निजाम शाह ठाकुर, श्री सुरेंद्र कुमार झारिया, आरक्षक श्री निजाम शाह ठाकुर, आबकारी आरक्षक खैरागढ़ श्री लोकनाथ इंदौरिया, सहयोगी में श्री अनिल सिन्हा, गार्ड देशी-विदेशी मदिरा दुकान खैरागढ़ श्री बलदाऊ तिवारी उपस्थित थे।