राजनांदगांव : आयुक्त ने ली निगम टी.एल. की वर्चुअल बैठक, किये विभागवार समीक्षा भवन अनुज्ञा के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण तथा राजस्व वसूली में तेजी के दिये निर्देश…

राजनांदगांव 18 फरवरी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने कक्ष से वीडियों कान्फेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों की टाईम लिमिट (समय सीमा) की बैठक लेकर गत सप्ताह के टी.एल. की प्रगति की जानकारी लिये एवं कलेक्टर टी.एल. जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन के अलावा शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करने तथा नागरिकों की समस्या का निराकरण प्राथमिकता से करन के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुये राजस्व वसूली में गति लाने और भवन अनुज्ञा के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने निर्देशित किये।

Advertisements


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सस्ती दवा योजना के प्रगति के संबध्ंा में जानकारी लेते हुये धनवंतरी मेडिकल स्टोर में दवा बिक्री में तेजी लाने, लोगो में प्रचार प्रसार करने, नियमित निगरानी कर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिये। गो धन न्याय योजना के संबंध में उन्हांेने कहा कि खाद का विक्रय अमेजान के माध्यम से बढ़ाने धूप बत्ती, मच्छर धूप बत्ती की बिक्री अमेजान के माध्यम से करने एवं अमेजान पर फीटबैग व हमर मयारू राजनांदगांव को टैग करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास के संबंध में उन्होंने कहा कि आवास निर्माण की सतत मानिटरिंग करें तथा प्रत्येक सप्ताह प्रगति से अवगत कराये। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चल रहे चारों मोबाईल मेडिकल यूनिट को प्रतिदिन वार्डो में संचालन करे तथा दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करे।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा में कहा कि सभी स्वीकृत कार्य समय पर प्रारंभ करे एवं उसकी नियमित रूप से मानिटरिंग करे तथा प्रगतिरत कार्यो को 31 मार्च तक पूर्ण करावें, ताकि उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जा सके। भवन अनुज्ञा के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करे। दस्तावेज पूर्ण होने पर ही आर्किटेक्ट साईड में अपलोड करे, बेवजह नागरिकों को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही शासन मापदण्डों के अनुरूप भवन अनुज्ञा के प्रकरणों का निराकरण करे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने राजस्व की समीक्षा में कहा कि राजस्व वसूली में विशेष ध्यान दिया जाये, वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करे।

दुकानों का अनुबंध एवं किराया निर्धारण समय पर करे, दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया करे, नल विच्छेदन करे व बड़े बकायादारों पर कड़ाई बरते। उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छता पर फोकस करना है और सफाई व्यवस्था में सुधार कर फीडबैक लेना है। अमृत मिशन के कार्य में तेजी लावे, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था में व्यवधान न हो इसके लिये तैयारी रखे। सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय प्रातः 10ः00 बजे कार्यालय पहुच अपने अपने कार्यो का समय सीमा में संपादन करे। बैठक में सभी विभागीय प्रमुख अपने अपने विभाग से वर्युवल जुडकर जानकारी दिये।