
राजनांदगांव 4 नवम्बर। छठ पर्व को ध्यान में रखते हुये निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को शहर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, के साथ साथ मोती तालाब व चिखली तालाब के अलावा अन्य तालाबों के आस पास साफ सफाई कराने, दवा का छिडकाव करने के निर्देश दिये।

आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि दीपावली त्योहार में शहर के आंतरिक व बाह्य क्षेत्रों सहित बाजार व शहर के प्रमुख मार्गो में भीड की स्थिति निर्मित हो गयी थी और विभिन्न समानों की खरीदी बिक्री के कारण शहर में कचरा फैल गया था, जिसे ध्यान में रखते हुये शहर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करे, नाली से कचरा निकालने के उपरांत कचरा तुरंत उठावे, दवाई एवं चुना का छिडकाव करे।
मच्छर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये वार्डो मंे फागिंग करें। दुकानदारों व पसरा वालों को गंदगी न फैलाने कचरा वाहन में डालने, डस्टबीन का उपयोग करने समझाईस देवे। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के पूर्व हुये, मोती तालाब, चिखली तालाब सहित अन्य तालाबों के आस पास साफ सफाई कर कटिली झाडिया कटावे एवं दवाई का छिडकाव कर चुना लाईन खीचे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि अपने घर की साफ सफाई के अलावा घरों के आस पास भी साफ सफाई रखे। कचरा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाडी मंे ही डाले। मौसमी बीमारी डेंगू मलेरिया से बचने सावधानी बरते।









































