पुराने फिल्टर प्लांट में भी स्काडा सिस्टम जल्द चालू करने के दिये निर्देश
राजनंादगांव 27 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज मोहारा स्थित जल संयंत्रगृृह का निरीक्षण कर जलशोधन प्रक्रिया देख, नये फिल्टर प्लांट के साथ साथ पुराने फिल्टर प्लांट में भी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा नें कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके व श्री ईमरान खान के साथ जल संयंत्रगृह मोहारा का निरीक्षण कर संयंत्र की जानकारी ली। श्री रामटेके ने बताया कि मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से इंटकवेल के माध्यम से जलशोधन हेतु रॉ वाटर लेकर तीन प्लांट क्रमशः 27 एमएलडी, 10 एमएलडी पुराने प्लांट तथा अमृत मिशन द्वारा वर्तमान में निर्मित 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट से प्रतिदिन 54 मीलियन लीटर पानी में जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया की जाती है।
इसके पश्चात फिटकरी व क्लोरिंन डाल कर पानी को किटाणु रहित किया जाता है। उन्होंने बताया की पानी के उपचार में फिल्टर बेड का इस्तेमाल, तरल पदार्थ से ठोस पदार्थो को अलग करने के लिये किया जाता है। फिल्टर बेड के जरिये पानी को छिद्रपूर्ण माध्यम या फिल्टर से गुजारा जाता है। शुद्धिकरण पश्चात शहर के 14 टंकी में भरने के पश्चात पाईप लाईन के माध्यम से शहर में पेयजल सप्लाई की जाती है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अमृत मिशन के तहत बने 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट का स्काडा सिस्टम देखा। नये प्लांट में मिशन से प्लांट प्रभारी अधिकारी श्री नीतिन पाटिल ने सिस्टम के प्रक्रिया की जानकारी दी तथा लेब निरीक्षण दौरान पानी टेस्ट की प्रक्रिया बताया। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि स्काडा सिस्टम को दुरूस्त रखा जाये और पुराने फिल्टर प्लांटों के भी स्काडा सिस्टम जल्द चालू किया जाये तथा शहर के पानी टंकियों मे लगे चीप को बदल कर नया चीप लगाया जाये, ताकि टंकी भरने की सही मापदण्ड की जानकारी मिल सके।
इसके अलावा उन्होंने फिल्टर प्लांट में एलम, क्लोरिंन तथा अन्य आवश्यक समाग्री की पर्याप्त भण्डारण के निर्देश देते हुये कहा कि सभी मशीने चालू रहे, इसके लिये समय समय पर मशीनों की मरम्मत करायी जावे। इस अवसर पर उप अभियंता श्री युवराज कोमरे सहित जलसंयंत्र गृह का अमला उपस्थित था।