राजनांदगांव: आयुुक्त ने निरीक्षण कर नंदई से मोहारा रोड से अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश…

शहर के मार्गो में निर्माण समाग्री रखने वाले के विरूद्ध कार्यवाही

Advertisements

मोहारा रोड में दुकान का समान बाहर रखने तथा बिल्डींग मटेरियल रखने वाले 9 लोागों पर कार्यवाही, निगम का अतिक्रमण तोडू दस्ता ने वसूले 11 हजार रूपये जुर्माना

राजनांदगांव 27 नवम्बर। शहर के मुख्य मार्गो मंे कतिपय लोगों के द्वारा अपने आवास व दुकानों के सामने सडक पर बिल्डींग मटेरियल व मलमा तथा दुकानों का समान रखकर अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित होने के साथ साथ गंदगी फैलती है। जिसे ध्यान में रखकर सुगम यातायात तथा स्वच्छता के लिये निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकार्म ने नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता को निरीक्षण कर सडक से समान हटाने समझाईस देने के निर्देश दिये थे।


आयुक्त के निर्देशानुसार निगम का दस्ता गत दिनों मोहारा रोड मे मटेरियल व समान हटाने समझाईस दिये थे और अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुरूम रखने पर मुरूम जप्ती की कार्यवाही की गयी थी। आज नंदई व मोहारा रोड में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कार्यपालन अभियंता श्री संजय वर्मा व श्री ईमरान खान तथा तकनीकि अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रोड से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। जिसके तहत आज निगम के दस्ता ने दुकानों का समान रोड में रखने तथा बिल्डिंग मटेरियल नहीं हटाने वालो 9 लोगो पर कार्यवाही कर 11 हजार 1 सौ रूपये जुर्माना वसूला।


निगम का अतिक्रमण दस्ता शहर के मुख्य मार्गो में समान व मटेरियल रखकर यातायात बाधित करने वाले को समझाईस दे रहे है, नहीं हटाने पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज मोहरा रोड के बजरंग वेल्डिंग से 5 सौ रूपये, जनेद्र जींस से 1 सौ रूपये तथा बिल्डिंग मटेरियल के जय मॉ ट्रेडर्स से 5 सौ रूपये, संजय सोनी व कैलाश से 1-1 हजार रूपये, मयंक बिल्डिंग मटेरियल, उमेश पात्रे, शिवम ट्रेडर्स व राजू यादव से 2-2 हजार रूपये कुल 11 हजार 1 सौ रूपये जुर्माना वसूला गया।

उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि मलमा सड़क पर न रखे एवं अपने दुकान का समान दुकान की सीमा में रखे, अन्यथा जप्ती करते हुये अर्थदण्ड की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने होटलो, खोमचों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने,खाद्य सामाग्री को ढककर रखने ताजा खाद्य सामाग्री का विक्रय करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने की अपील की है।

इसके अलावा उन्होंने संक्रामक बीमारी से बचने आम जनता से अपने घरों व घरों के आस-पास साफ सफाई रखने,प्लास्टिंक कैरीबेग का उपयोग नही करने तथा ताजा खाद्य सामाग्री का उपयोग करने की अपील की है। कार्यवाही के दौरान प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू व श्री तिलक राज ध्रुव, स्वच्छता निरीक्षकर श्री दीपक श्रीवास्तव, प्र.पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी सहित निगम का अमला उपस्थित था।