राजनांदगांव : आवारा कुत्तो का बधियाकरण, एक माह में 287 कुत्तो का हुआ बधियाकरण…

राजनांदगांव 20 दिसम्बर। आवारा कुत्तो की बढती संख्या को देखते हुये नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तो का बधियाकरण किया जा रहा है। आवारा कुत्तो की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों तथा शिकायत प्राप्त क्षेत्रों से पकडकर कुत्तांे का बधियाकरण किया जा रहा है। निगम के स्ववास्थ्य विभाग की टीम ने नवम्बर से लगभग एक माह में 287 आवारा कुत्तो का बधियाकरण किया है।

Advertisements


बधियाकरण अभियान के संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि निगम सीमाक्षेत्र के कई वार्डो में आवारा कुत्तो की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे नागरिकों को कुत्ता काटने जैसी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा तथा कुत्तो की झुड से लोगो में भय जैसी स्थिति निर्मित हो रही है। जिसे ध्यान में रखकर नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तो का बधियाकरण करने प्रक्रिया की गयी और प्रक्रिया उपरांत भिलाई के एनिमल केयर सर्विसेस को आवारा कुत्तो का बधियाकरण करने विधिवत कार्यादेश दिया गया।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि एनिमल केयर सर्विसेस द्वारा आवारा कुत्तो का बधियाकरण के तहत लगभग एक माह में वार्ड नं. 15 से 15,वार्ड नं. 23 से 41, वार्ड नं. 28 से 29, वार्ड नं. 29 से 36, वार्ड नं. 32 से 46, वार्ड नं. 34 से 39, वार्ड नं. 36 से 14 एवं वार्ड नं. 45 से 42 कुल 287 आवारा कुत्तो का बधियाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि बधियाकरण कार्य स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन एवं स्वच्छता निरीक्षको के देख रेख में वार्डो मंे किया जा रहा है। उन्होने नागरिको से अपील करते हुये कहा है कि यदि उनके क्षेत्र में अत्यधिक आवारा कुत्ते हो तो वे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग मे सम्पर्क कर जानकारी दे सकते है, ताकि आवारा कुत्तो का बधियाकरण किया जा सके।