
राजनांदगांव /डोंगरगांव स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस के अनुसार मृतक मंद बुद्धि का था, जो आसपास के ग्रामों में घूम रहा था । कुछ लोगों ने उसे आसपास देखा भी था। लेकिन बीते शुक्रवार को उसका शव तिगाला पेट्रोल पंप आमगांव के पास मिला।
Advertisements
युवक का हुलिया सांवला रंग, इकहरा बदन, दाढ़ी बढ़ी हुई । शरीर पर लाल रंग की पूरी बांह की शर्ट एवं आसमानी रंग का जीन्स पहना हुआ था। पुलिस ने उसके बारे में किसी को जानकारी हो तो पुलिस में सूचना देने की अपील की है।