राजनांदगांव : एक दिवसीय जिला स्तरीय तीरदांजी प्रतियोगिता का आयोजन…


राजनांदगांव शहर के पुलिस लाईन मैदान मे अभिलेख अग्रहरि स्मृति एक दिवसीय जिला स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिले भर से आये खिलाडियो ने आर्चरी मे अपने जौहर दिखाये ।पुलिस विभाग और अभिलेख वेल फेयर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान मे खेली गई इस प्रतियोगिता मे जिले भर के 60 तीरदांजो ने निशाना साधा है । विजेता खिलाडियो को नगद राशि सहित आकर्षक पूरुस्कार से नवाजा गया ।

Advertisements


छत्तीसगढ की आदिवासी संस्कृति और धरोहर को सहजने सहित तीरदाजी खेल मे वनाचंल क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से राजनांदगांव शहर के पुलिस लाईन मैदान मे अभिलेख अग्रहरी स्मृति एक दिवसीय जिला स्तरीय तीरदांजी प्रतियोगिता काआयोजन किया गया पुलिस विभाग और अभिलेख वेल फेयर फाउण्डेशन के तत्वाधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम सी एस पी गौरव राय काग्रेस नेता कमलजीत सिंह पिंटू सी एम एच ओ मिथलेश चौधरी सहित आयोजन समिती के सदस्य उपस्थित थे । समापन समारोह के मुख्य आतिथी जिले के पुलिस आधीक्षक डी श्रवण थे । खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथीयो ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त करने के पश्चात धनुष तीर चलाकर किया ।


प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डी श्रवण  ने कहा कि तीरदांजी प्रतियोगिता मे छग की आदिवासी परम्परा और धरोहर की झलक दिखाई पडती है आज इस धरोहर को सहेजने और संवारने की आवश्यकता है । इस प्रतियोगिता मे पुलिस विभाग के खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे शामिल हुए है यह गौरव की बात है ।तीरदांज कोच अजय टाण्डेकर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से खिलाडियो की प्रतिभा निखर कर सामने आती है और सीमित संसाधनो के बावजूद खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे हिस्सा ले रहे है ।और खेल मे अपना परचम लहराया है उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता मे जिले भर के 50 से अधिक खिलाडियो ने हिस्सा लिया है ।

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने तीरदांजी के क्षेत्र मे खिलाडियो को और आगे बढाने और खिलाडियो को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो कि तीसरा वर्ष है ।

प्रतियोगिता मे जिले भर से आये खिलाडियो ने तीरदांजी खेल मे अपने अचूक निशाना साधा ।प्रतियोगिता के समापन अवसर के मुख्य अतिथी पुलिस अधीक्षक डी श्रवण कुमार ने विजेता उप विजेता खिलाडियो को नगद एवं शील्ड प्रदान किया ।

इस मौके पर खिलाडियो के अलावा खेल प्रेमी जनता उपस्थित  थे