राजनांदगांव : एक दिवसीय प्रांतीय ड्राइवर सम्मेलन का आयोजन, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रक ड्राइवरों ने अपनी आवाज की बुलंद…

राजनांदगांव – केन्द्र अथवा राज्य मे ड्राईवर कल्याण बोर्ड का गठन सहित अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर ट्रक डाईवरो ने राजनांदगांव जिले के कृषि उपज मंडी प्रागण मे एक दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन का आयोजन कर अपनी आवाज को बुलंद किया है ताकि ड्राईवर संघ अपनी समस्या को लेकर आयोग के समक्ष रख सके ।

Advertisements

ड्राईवर संघ ने अपनी समस्या और मांग को पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिह को अवगत कराया है ।ट्रक ड्राईवरो के प्रान्तीय सम्मलेन मे शरीक होने पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह,यहां पहुचे हुए थे । ट्रक ड्राईवरो ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए शिक्षा स्वास्थ , बीमा , सरकारी नौकरी मे ड्राईवर परिवारो के बच्चो को आरक्षण दिये जाने ट्रक ड्राईवरो से अभद्र व्यवहार की रोकथाम सहित अन्य मांग किये हुए थे ।

ट्रक ड्राईवरो का कहना है आये दिनो असामाजित तत्वो व्दारा उन्हे आन द रोड लूटपाट का शिकार होना पडता है  जो उनकी सबसे बडा समस्या है इसी तरह उन्होने शिक्षा के क्षेत्र मे ड्राईवर परिवारो के बच्चो को सरकारी नौकरी मे आरक्षण की मांग की है

उनका कहना है कि ड्राईवरो के परिवार के बच्चो का अशिक्षा का कारण ड्राईवरो की पृष्ठभूमि है वे अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिला नही पाते है और न ही वे अपने बच्चो को समय दे पाते है ।जिससे उनके बच्चे अच्छे शिक्षा से वंचित हो जाते है

ट्रक ड्राईवरो के प्रान्तीय सम्मेलन मे शिरकत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री  डा रमन सिह ने ट्रक ड्राईवरो को भरोसा दिलाया है और ट्रक ड्राईवर कल्याण बोर्ड गठन की मांग को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी तक पहुचाने की बात कही है ।

इस मौके पर प्रदेश मे हुए ईडी की कार्यवाही पर भूपेश बघेल की सरकार बौखला गई और जगह जगह प्रेस वार्ता लेकर भाजपा पर आरोप लगा रही के सवाल पर कहा कि काग्रेस बौखलाए चाहे कुछ भी करे मामला न्यायालय मे चला गया है ईडी की कार्यवाही से कुछ लोग जेल मे है तो कुछ लोग बेल पर है ।ये तो न्यायालीन प्रक्रिया है जो चलते रहेगी

ट्रक ड्राईवरो के प्रान्तीय सम्मेलन मे देश प्रदेश के ड्राईवर बडी संख्या मे शामिल हुए थे और संगठन को और मजबूती प्रदान करने रणनीति बनाई  गई है।