राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भंवरमरा गांव के एक घर में रखी गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिला, पुरुष और बच्ची शामिल हैं. घर के अंदर तीनों की लाश संदिग्ध स्थिति में मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच जायजा लेकर जांच में जुटी हुई है।
जिला मुख्यालय राजनांदगांव से सात किमी दूर भंवरमरा गांव में एक घर में सिलेंडर से गैस रिसाव हो गया। घटना में सिन्हा परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में पति, पत्नी और उनकी बेटी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। यहां उन्हें भावगत सिन्हा 38 वर्ष, तामेश्वरी सिन्हा 35 वर्ष और उनकी तीन साल की बेटी भाव्या सिन्हा के शव मिले।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह उन्हें जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और बसंतपुर पलिस को जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी। सामान भी जलकर खाक हो गए।
बताया जा रहा है कि शुरूआती जांच में गैस सिलेंडर पाइप में लिकेज से हादसा हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही राजनांदगांव एसडीएम खेमलाल वर्मा, FSL की टीम, ASP राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक सहित उनकी टीम मौके पर पहुंची है।