
राजनांदगांव।
मिनी माता शासकीय गर्ल्स कॉलेज, राजनांदगांव द्वारा ग्राम जंगलपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के दौरान पुलिस विभाग की साइबर सेल टीम ने छात्राओं और ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर सायबर सेल के अधिकारियों ने शिविर स्थल पर पहुंचकर एनएसएस वॉलेंटियरों, छात्राओं, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियाँ दीं।
अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) आदि का उपयोग करते समय सावधानी बरतें, अनजान नंबर या आईडी से आए लिंक, संदेश या कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
साथ ही ऑनलाइन ठगी, .apk फाइल, फिशिंग, ओटीपी शेयरिंग और सोशल मीडिया फ्रॉड से बचाव के उपाय विस्तारपूर्वक बताए गए।
कार्यक्रम के दौरान सायबर सेल अधिकारियों ने पंपलेट वितरित किए और प्रतिभागियों से ‘‘साइबर सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है’’ का संदेश साझा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर अपराध की स्थिति में बिना डरे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विभा साहू, ग्राम जंगलपुर के सरपंच श्री भूपेन्द्र साहू, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मोनिका दास, राष्ट्रीय सेवा योजना से श्रीमती इंदुलता साहू, तथा सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे व आरक्षक हेमंत साहू उपस्थित रहे।
शिविर में बड़ी संख्या में एनएसएस वॉलेंटियर, छात्राएं, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन शामिल हुए और सायबर सुरक्षा की जानकारी प्राप्त
की।









































